Home Uncategorized पुणे-बेंगलुरु हाइवे पर एक बेकाबू कंटेनर ने 48 वाहनों के परखच्चे उड़ाए,...

पुणे-बेंगलुरु हाइवे पर एक बेकाबू कंटेनर ने 48 वाहनों के परखच्चे उड़ाए, 50 लोग जख्मी

0

इंडिया न्यूज रिपोर्टर डेस्क। पुणे-बेंगलुरु हाइवे बीती रात बेहद भयानक हादसा हो गया। पुणे-बेंगलुरु हाइवे पर नावले पुल पर एक ट्रक इस कदर बेकाबू हुआ कि दो या चार नहीं बल्कि हाइवे पर तेज रफ्तार दौड़ती एक साथ 48 गाड़ियों के परखच्चे उड़ा दिए।

इस भयानक हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे के बाद सतारा से मुंबई की ओर जाने वाली सड़क पर करीब दो से तीन किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने की वजह से कंटेनर बेकाबू हो गया।

खबरों के मुताबिक महाराष्ट्र के पुणे में पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं।

पुलिस के मुताबिक, तेज रफ्तार कंटनेर सतारा से मुंबई की ओर जा रहा था। इसी दौरान अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया। इसके बाद बेकाबू कंटनेर 48 से ज्यादा कारों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ता गया। इन कारों ने कुछ और गाड़ियों को टक्कर मारी।

इसके बाद कंटनेर वडगांव पुल के पास टकराकर रुक गया। इस घटना के बाद सतारा से मुंबई की ओर जाने वाली सड़क पर करीब दो से तीन किलोमीटर का लंबा जाम लग गया।

वहीं घायलों का इलाज मंगेशकर और नवले हॉस्पिटल में किया जा रहा है। कंटेनर का ड्राइवर भी हादसे में घायल हो गया है। उसका इलाज करवाया जा रहा है। ब्रेक फेल होने की वजह से उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है।

टक्कर कितनी भीषण थी, वो गाड़ियों की हालत देखकर आसानी से समझा जा सकता है। कई गाड़ियों परखच्चे उड़ गए, कुछ गाड़ियों को सड़क से हटाने के लिए क्रेन की मदद ली गई। किसी गाड़ी का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया, तो किसी कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version