पटना (एक्सपर्ट मडिया न्यूज नेटवर्क)। बिहार में आज सुबह से चल रहे सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर इस्तीफा सौंप दिया।
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे को स्वीकार भी कर लिया है। मुख्यमंत्री ने इस्तीफा देने के साथ ही 160 विधायकों के समर्थन के साथ सरकार बनाने का भी दावा किया है। उन्होंने महागठबंधन के विधायकों के हस्ताक्षरयुक्त पत्र को भी दिया है।
मुख्यमंत्री ने राजभवन के गेट के पास मीडिया से कहा कि ‘पार्टी के नेताओं का कहना था कि हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए। इसके बाद हमने एनडीए का साथ छोड़ दिया है’।
सीएम के राजभवन पहुंचने से पूर्व जदयू कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा। जदयू के कार्यकर्ताओं में खुशी देखी जा रही है।
- लिव इन रिलेशनशिपः प्रेमी की उस्तरे से गला काटकर हत्या बाद शव को ट्रॉली बैग में ले जाते प्रेमिका धराई
- जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति निर्वाचित, भारी अंतर से हारी मार्गरेट अल्वा
- 50 लाख की नगदी के साथ रांची हाईकोर्ट का अधिवक्ता राजीव कुमार गिरफ्तार,जनहित याचिका के नाम पर वसूली
- पिकअप वैन में लगे जेनरेटर के करंट से 10 कांवरियों की मौत, 16 लोग गंभीर
- ईडी ने 9 घंटे की पूछताछ के बाद शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत को किया गिरफ्तार