बोकारो (इंडिया न्यूज रिपोर्टर)। जिले के चास थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुद्वारा के समीप स्थित इंडियन बैंक में बुधवार दोपहर छह हथियारबंद बदमाशों ने 39 लाख रुपये लूट लिए। बदमाशों के हमले में बैंक का सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बैंक में घुसते ही सबसे पहले अपराधियों ने बैंक के सुरक्षा गार्ड के माथे में प्रहार कर घायल कर दिया।
इसके बाद बैंक कर्मियों को बाथरूम में बंद कर महिला कैशियर व गार्ड को कब्जे में ले लिया।
बदमाशों ने मारपीट करते हुए कैशियर से लॉकर की चाबी छीन ली। लॉकर का सारा कैश बटोरने के बाद बदमाशों ने कैश काउंटर में रखे रुपये भी लूट लिए।
बदमाश सीसीटीवी की डीवीआर को भी खोल कर साथ लेते गए। अपराधियों ने बैंक में घुसने से पहले सीसीटीवी का कनेक्शन काट दिया था।
वारदात की सूचना पर चास थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और बैंक के अंदर एक जिंदा बम को बरामद किया।
बोकारो पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह, सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार भी मौके पर पहुंचे और बैंक कर्मियों से पूछताछ की। पुलिस अधिकारी सीसीटीवी की पड़ताल कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने बताया कि 39 लाख रुपये की लूट हुई है। स्थानीय अपराधियों की मिलीभगत से ही इस घटना को अंजाम दिया गया है। जिस वक्त अपराधी बैंक में घुसे उस समय बैंक में तीन से चार ग्राहक भी मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि अपराधियों की तस्वीर भी पुलिस को मिल गई है। अपराधियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीम को लगा दिया गया है।
एसपी ने बताया कि कुछ अपराधी मास्क लगाए हुए थे जबकि कुछ का चेहरा खुला हुआ था। भीड़ का फायदा उठाते हुए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या में शामिल आतंकी का जानें भीलवाड़ा कनेक्शन
- राज्यपाल ने उद्धव ठाकरे को दिया कल शाम 5 बजे तक बहुमत साबित करने का आदेश
- उदयपुर हत्याकांड : पीड़ित परिवार को 31 लाख का मुआवजा एवं 2 सदस्यों को नौकरी देगी राज्य सरकार
- विवादों से घिरी नूपुर शर्मा के एक समर्थक की दिनदहाड़े तलवार से काटकर निर्मम हत्या
- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निजी सचिव पर दुष्कर्म-धमकी का केस दर्ज