इंडिया न्यूज रिपोर्टर डेस्क। अमेरिका के कैलीफोर्निया के आवासीय ईलाके के घरों में भयंकर मंजर दिखने लगा, जब उनपर आसमान में उड़ता एक विमान अचानक आ गिरा और आग लग गई। जिसमें पायलट समेत दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग जख्मी हो गए।
खबरों के मुताबिक यह छोटा विमान दो इंजन वाला था। हवा में उड़ते हुए इसमें कुछ खराबी आ गई और ये अचानक आवासीय इलाके में गिर गया।
इसके बाद तेज धमाके के साथ उसमें भीषण आग लग गई। फिर विमान आग के गोले में तब्दील हो गया और कई घरों एक साथ राख कर दिया।
इस हादसा में पायलट समेत 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई और आधा दर्जन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। यह विमान हादसा सनडियागो में एक स्कूल के पास हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक छोटा विमान अचानक से मकानों के ऊपर आ गिरा। शायद पायलट ने विमान से अपना नियंत्रण खो दिया था। जहां यह हादसा हुआ, वह एक रिहायशी इलाका है।
इस इलाके में हजारों की संख्या में लोग रहते हैं। विमान हादसे में करीब 10 घरों को नुकसान हुआ है। रेस्क्यू टीम द्वारा कई लोगों घरों से निकालते हुए देखा गया। कई वाहनों को भी नुकसान हुआ है। एक स्थानीय निवासी के अनुसार यह बहुत ही क्रूर दृश्य था। सुलगते मकानों को देखना बुरा अनुभव था।