Tuesday, December 3, 2024

पुरीः समुद्र तट पर रेत से चित्र बनाकर केसीआर का राष्ट्रीय राजनीति में स्वागत

भुवनेश्वर (इंडिया न्यूज रिपोर्टर)। तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की राष्ट्रीय राजनीति में बहुप्रतीक्षित प्रवेश की घोषणा से पहले उनके समर्थक अनोखे अंदाज में उनका स्वागत कर रहे हैं।

प्रसिद्ध रेत कलाकार मानस साहू ने ओडिशा में पुरी के समुद्र तट पर रेत से केसीआर का चित्र बनाकर उनके राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश करने पर उनका स्वागत किया है।

मंगलवार को रेत कलाकार मानस साहू ने ओडिशा में पुरी के समुद्र तट पर रंगीन रेत व कंकड़ से जय भारत जय केसीआर जय बीआरएस के नारे के साथ केसीआर का चित्र बनाया।

कलाकार साहू ने इस चित्र में केसीआर को देश का नेता और किसानों का भरोसा लिखा है।

इसके साथ ही चित्र में केसीआर का राष्ट्रीय राजनीति में स्वागत करते हुए उनकी पार्टी का चुनाव चिह्न कार भी प्रदर्शित की गई है।