Thursday, December 12, 2024

गुजरात में जहरीली शराब से जान गंवाने वालों की संख्या 57 हुई, एसआईटी जांच शुरू

अहमदाबाद (इंडिया न्यूज रिपोर्टर)। गुजरात के बोटाद जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 57 हो गई। इस बीच इसके लिए गठित की गई एसआईटी के आईपीएस अधिकारी सुभाष त्रिवेदी ने जांच शुरू कर दी गई।

बरवाला तहसील के रोजिद गांव में 12 और रानपुर तहसील में 8 लोगों की मौत हुई, जिनमें दो महिलाएं भी हैं। बरवाला के देवगना गांव में कनुभाई नाम के शख्स की रसायन मिश्रित जहरीली शराब पीने से मौत हुई है। यहां पुलिस ने कनुभाई के 4 बच्चों को गोद ले लिया। पुलिस बच्चों की पढ़ाई समेत अन्य जिम्मेदारियां उठाएगी।

बोटाद के पुलिस अधीक्षक डॉ. करनराज वाघेला ने कहा कि बोटाद के बरवाला और रानपुर में पुलिस की सभी टीमें रातभर व्यस्त रहीं। सुबह से ही अलग-अलग टीमें काम कर रही हैं। पांच टीमें बरवाला में और चार टीमें रानपुर में काम कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि यदि किसी को उल्टी और चक्कर की दिक्कत है तो पुलिस को तत्काल सूचित करें। पुलिस ने सभी गांवों के बाहर एंबुलेंस तैनात कर रखी हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंबुलेंस को स्टैंडबाय पर रखा गया है।

बोटाद जिला पुलिस अधीक्षक ने बरवाला पुलिस स्टेशन की एएसआई यास्मीन जगारेला को निलंबित कर दिया है। महिला एएसआई यास्मीन जगारेला की देसी शराब बिक्री की सेटिंग करने वाली कथित ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद उन्हें बोटाद मुख्यालय भेजा गया है।

मंगलवार को जिन 28 लोगों की मौत हुई थी, उनकी सूची बुधवार को सार्वजनिक की गई, जो इस प्रकार है:-

  1. टिकाभाई भूपतभाई खोड़ा (रोजिद, बरवाला)
  2. दीपकभाई रणछोड़भाई वाघेला (रोजिद, बरवाला)
  3. धुड़ाभाई रणछोड़भाई बमरोलिया (रोजिद, बरवाला)
  4. विपुलभाई विनुभाई कविठिया (रोजिद, बरवाला)
  5. देवजीभाई नानूभाई खोड्डा (रोजिद, बरवाला)
  6. भूपतभाई जिनाभाई विरगामा (रोजिद, बरवाला)
  7. दीपकभाई भवुभाईभोजिया (भीमनाथ, बरवाला)
  8. चेतनभाई देवजीभाई सुरेला (पोलरपुर, बरवाला)
  9. दीपकभाई रतिलाल कुमारखानिया (पोलरपुर, बरवाला)
  10. बहादुरभाई लघरभाई वालानिया (चंदरवा, रानपुर)
  11. चुंदकीबहन चमसांगभाई वासेमिया (चंदरवा, रानपुर)
  12. वाघजीभाई मोहनभाई मकवाना (देवगना, रानपुर)
  13. हरदेव सिंह रणजीत सिंह चुडासमा (देवगना, रानपुर)
  14. कानाभाई सुरभाई चिखलिया (देवगना, रानपुर)
  15. लालू मनीराम यादव (ईशानपुर, अहमदाबाद)
  16. नरशीभाई कलाभाई वाघेला (देवगाना, रानपुर)
  17. बलवंतभाई नत्थुभाई सिंधव (वेजल्का, रानपुर)
  18. मनसुखभाई भीमजीभाई सोलंकी (वैया)
  19. घनश्यामभाई मनुभाई थेटरोजा (वैया)
  20. मुकेशभाई परमार (रोजिद, बरवाला)
  21. जोगीदास रावल (सुंदरियाना)
  22. मवजीभाई धर्मशीभाई मोरवाडिया (रणपरी)
  23. सीताबहन जवेरसिंह (राजस्थान)
  24. रमेशभाई मगनभाई वड्डरिया (अनियाली, धंधुका)
  25. सुरेश मकवाना (अनियाली, धंधुका)
  26. वाघजीभाई मोहनभाई मकवाना (कोर्डा, चूड़ा)
  27. दीपकभाई भवभाई भोचिया (चाचना)
  28. बापलाल सिंह जिलुभा चुडासमा (खरड़, धंधुका)

इस मामले में पुलिस ने कुल तीन एफआईआर दर्ज की हैं, जिनमें 14 आरोपितों के नाम सामने आए हैं। इनमें गजुबेन प्रवीण बहादुर वड्डरिया (रोजिद), पिंटू रसिक देवीपूजक (चोकड़ी), विनोद उर्फ फनतो कुमारखानिया (नभोई), संजय भीखा कुमारखानिया (नभोई), हरेश किशन अंबालिया (धंधुका), जतुभा लालूभा (रणपरी), विजय उर्फ लालो पाढियार (रणपरी), भवन नारायण (वैया), सनी रतिलाल (पोलरपुर), नसीब छना (चौकड़ी), राजू (अहमदाबाद), अजीत दिलीप कुमारखानिया (चौकड़ी), भवन रामू (नभोई) और चमन रसिक (चौकड़ी) हैं।

एफएसएल की जांच में सामने आया कि सैंपल में 98.71 फीसदी और 98.99 फीसदी मिथाइल अल्कोहल मौजूद था। इस जहरीले रसायन की मारक क्षमता को लेकर डॉक्टरों और एफएसएल के अधिकारियों के मार्गदर्शन में बीमार लोगों का अहमदाबाद सिविल अस्पताल, भावनगर, बरवाला और बोटाद के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।