नई दिल्ली (इंडिया न्यूज रिपोर्टर)। देश की राजधानी नई दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना महामारी के मामले बेहद डराने वाले हैं। यहाँ सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टरों के संक्रमण की चपेट में आने के बाद एम्स (AIIMS) के 35 डॉक्टर्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
इसमें जूनियर, सीनियर, स्पेशलिस्ट तमाम डॉक्टर्स शामिल हैं। हैरान करने वाली बात है कि संक्रमित हुए कई डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके थे।
सर गंगाराम अस्पताल के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अस्पताल के चेयरमैन डॉ.डी.एस राणा को बैठक करने के लिए बुलाया।
दिल्ली में बीते कुछ दिनों के आंकड़ों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। राजधानी में 4 अप्रैल को 4033, 5 अप्रैल को 3548, 6 अप्रैल को 5100, 7 अप्रैल को 5506 और 8 अप्रैल को 7437 नए मामले दर्ज हुए हैं।
गंगाराम अस्पताल के 37 कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर में पांच डॉक्टर अस्पताल में ही भर्ती हैं। अन्य डॉक्टरों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।