नहीं रहे बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार, हिंदुजा अस्पताल में ली अंतिम सांस

इंडिया न्यूज रिपोर्टर डेस्क। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का निधन हो गया है। वो 98 साल के थे। उन्होंने आज बुधवार की सुबह 7.30 बजे खार हिंदुजा अस्पताल में आखिरी सांस ली। दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत के चलते 29 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Bollywoods tragedy king Dilip Kumar is no more takes his last breath at Hinduja Hospital 2
पत्नी सायरा बानो के साथ दिलीप कुमार….

दिलीप कुमार काफी समय से बीमार चल रहे थे। दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैजल फारुखी ने आज एक्टर के ट्विटर से उनके निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा- बहुत भारी दिल से ये कहना पड़ रहा है कि अब दिलीप साब हमारे बीच नहीं रहे।

दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान था। उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को हुआ था। उन्हें हिंदी सिनेमा में द फर्स्टखना के नाम से जाना जाता है। हिंदी सिनेमा में मेथड एक्टिंग का क्रेडिट उन्हें ही जाता है।

Bollywoods tragedy king Dilip Kumar is no more takes his last breath at Hinduja Hospital 1
पत्नी सायरा बानो के साथ दिलीप कुमार….

दिलीप कुमार ने अपने एक्टिंग की शुरुआत 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से की थी, इसे बॉम्बे टॉकीज ने प्रोड्यूस किया था। करीब पांच दशक के एक्टिंग करियर में 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।

दिलीप कुमार शुरुआत में अंदाज (1949), आन (1952), दाग (1952), देवदास (1955), आजाद (1955), मुगल ए आजम (1960),  गंगा जमुना (1961), राम और श्याम (1967) जैसी फिल्मों में नज़र आए।

उसेक बाद वर्ष 1976 में दिलीप कुमार ने काम से पांच साल का ब्रेक लिया। उसके बाद 1981 में उन्होंने क्रांति फिल्म से वापसी की।

इसके बाद वे शक्ति (1982), मशाल (1984), कर्मा (1986), सौदागर (1991)। उनकी आखिरी फिल्म किला थी, जो 1998 में रिलीज हुई।