“सैमसंग ने 6 जी नेटवर्क पर 5.23 गिगाबिट प्रति सेकेंड (जीबीपीएस) की रफ्तार हासिल की है। 6जी प्रौद्योगिकी की रफ्तार 5जी से 50 गुना ज्यादा है…“
इंडिया न्यूज रिपोर्टर डेस्क। भारत में 5जी तकनीक लॉन्च करने को लेकर देश की टॉप टेलीकॉम कंपनियों, मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो और सुनील भारती मित्तल की भारती एयरटेल के बीच इस बात पर होड़ मची है कि कौन सबसे पहले 5जी लॉन्च करता है।
वहीं, दूसरी ओर सैमसंग ने 6जी टेक्नोलॉजी रिसर्च में 5जी के मुकाबले ज्यादा तेज रफ्तार हासिल करने का दावा किया है।
खबर है कि दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने 6जी टेक्नोलॉजी रिसर्च में 5जी के मुकाबले 50 गुना ज्यादा तेज रफ्तार हासिल करने का दावा किया है।
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और उत्पाद रणनीति, नेटवर्क व्यापार प्रमुख वोनिल रोह ने नये 6जी ट्रांसमिशन उपकरण से जुड़ी कंपनी की प्रस्तुति में कहा कि सैमसंग ने 6 जी नेटवर्क पर 5.23 गिगाबिट प्रति सेकेंड (जीबीपीएस) की रफ्तार हासिल की है।
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के नेटवर्क व्यापार वरिष्ठ उपाध्यक्ष और उन्नत संचार अनुसंधान के प्रमुख सुंघयुन चोई ने कहा कि 6जी उभरती विविध तकनीकों के साथ अवसरों की एक दुनिया का निर्माण करेगा, जिससे उभरते अनुभवों एवं सेवाओं के प्रतिमान को पूर्ण आकार मिलेगा।
उन्होंने कहा कि हम 6जी को वास्तविकता का रूप देने के लेकर उत्साहित हैं। असल में हम पहले ही टेराहर्ट्ज संचार का प्रदर्शन कर चुके हैं जो 6जी से जुड़ी हमारी प्रगति को दिखाता है। सैमसंग की 6जी प्रौद्योगिकी की रफ्तार 5जी से 50 गुना ज्यादा है।
कंपनी के श्वेत पत्र के मुताबिक सैमसंग को 6जी मानक और उसका व्यवसायीकरण कम से कम 2028 तक और व्यापक व्यवसायीकरण 2030 के आसपास पूरा होने की उम्मीद है।
-
यकीनन यह ‘न्यायपालिका की आज़ादी पर दुष्टतम हमला’ है
-
बिहार लौट रहे 22 मजदूर की मौत, 25 जख्मी, 12 की हालत गंभीर
-
राहुल-प्रियंका-सोनिया गांधी संग PK की बैठक, पंजाब के बहाने कांग्रेस की 2024 प्लान
-
पुलवामा हमला की बरसी पर बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, मिले 7 किलो आइईडी
-
दोनों हाथ न होने पर भी नहीं मानी हार, बन गई बैले नृत्यांगना और पेश की ऐसी मिसाल
Comments are closed.