Wednesday, December 4, 2024

बस से टक्कर बाद लगी आग में जिंदा राख हुए सभी 5 कार सवार लोग पटना के निकले

इंडिया न्यूज रिपोर्टर डेस्क। झारखंड राज्य के रामगढ़ बोकारो राजमार्ग संख्या-23 स्थित चितरपुर प्रखंड अंतर्गत लारी पनशाला पुल के पास बुधवार की सुबह कार और बस के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।

5 people including 1 child were burnt to ashes in a fierce fire in bus and car after a direct collision 2टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। इस भीषण दुर्घटना में कार पर सवार 5 लोगों की घटनास्थल पर ही जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं बस पर सवार लोगों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। मरने वाले सभी 5 लोग गए पांचों लोग पटना के रहने वाले बताए जाते हैं।

जानकारी के अनुसार महाराजा बस धनबाद से रांची की ओर जा रही थी और वैगनआर कार संख्या बीआर01बीडी6318 रामगढ़ से बोकारो की ओर जा रही थी। इस बीच लारी पनशाला पुल के पास कार और बस के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।

इसके बाद देखते ही देखते दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। इस भीषण सड़क दुर्घटना में कार में फंसे पांचों लोगों की जिंदा जलने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

वहीं बस पर सवार लोगों ने किसी तरह बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। इस दुर्घटना में बस में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते बस धूं-धूंकर जलने लगा। इस भीषण सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए।All 5 car occupants who were alive in the fire after a collision with a truck left for Patna 1