Thursday, December 12, 2024

गुजरात के होटल से चार्टर्ड विमान  द्वारा असम पहुंचे शिवसेना के बागी विधायक

गुवाहाटी (INR). शिवसेना के बागी विधायक एक चार्टर्ड विमान से बुधवार तड़के असम पहुंच गए। विधायकों की बगावत से महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार संकट में आ गयी है।

सूत्रों ने बताया कि गुजरात के सूरत से एक विमान गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह करीब साढ़े छह बजे उतरा।

उन्होंने बताया कि फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि शिवसेना के कितने विधायक इस विमान से यहां पहुंचे हैं, लेकिन विमान में 89 लोग सवार थे, जिनमें चालक दल के सदस्य भी शामिल हैं।

महाराष्ट्र के विधायकों को पुलिस की सुरक्षा में बसों से होटल ले जाया जा रहा है। असम में वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार है।

गौरतलब है कि इससे पहले शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे ने बगावत करते हुए पार्टी के कुछ विधायकों के साथ सूरत के एक होटल में डेरा जमाया था।

माना जा रहा है कि भाजपा की असम इकाई के शीर्ष नेतृत्व और राज्य सरकार ने शिवसेना के बागी विधायकों के गुवाहाटी में ठहरने का प्रबंध किया है।