दिया मीडिया को चुनौती

दिग्विजय ने कहा कि उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि धमाकों के मामले में हर संगठन की जांच की जानी चाहिए। सिंह ने कहा कि ऎसा कह कर उन्होंने मुंबई धमाकों पर सिर्फ वही दोहराया था जो केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा था। उन्होंने चुनौती दी कि किसी भी न्यूज चैनल के पास ऎसी कोई भी बाइट नहीं है जिस से यह सिद्ध हो सके कि उन्होंने मुंबई धमाकों को लेकर हिंदू संगठनों का नाम लिया था। सिंह ने कहा कि मीडिया में आई ऎसी खबरें सही नहीं हैं कि उन्होंने मुंबई धमाकों को लेकर हिंदू संगठनों का नाम लिया था।