
“अभी एसआईटी की कार्रवाई जारी है और आगे भी बैंक लॉकर से नगदी, जेवर या फिर कई अहम सुराग मिलने की संभावना है…………..”
इंडिया न्यूज रिपोर्टर डेस्क। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप कांड की महिला आरोपियों के बैंक लॉकर अब काली कमाई उगल रहे हैं। 2 दिन से राजधानी भोपाल के प्राइवेट बैंकों के लॉकर को खंगालने के दौरान एसआईटी ने 60 लाख से ज्यादा नगदी, 37 लाख रुपए की कीमत के जेवर और पांच पेनड्राइव बरामद की हैं।
हनी ट्रैप की 4 महिला आरोपी समेत एक पुरुष आरोपी इंदौर जेल में बंद हैं। उनसे अभी तक नई एसआईटी ने कोई पूछताछ तो नहीं की लेकिन आरोपियों के बैंक अकाउंट की डिटेल में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
जांच पड़ताल में नई एसआईटी को पता चला कि भोपाल की महिला आरोपी के शहर में कई बैंकों में अकाउंट और लॉकर हैं। इसके अलावा छतरपुर की महिला आरोपी का भी राजधानी भोपाल में बैंक लॉकर होने की जानकारी मिली।
पहले दिन एसआईटी की टीम ने छतरपुर की महिला आरोपी आरती के बैंक लॉकर की तलाश की तो उसमें कुछ नहीं मिला। बैंक से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महिला अपनी गिरफ्तारी से 2 दिन पहले ही बैंक लॉकर में रखी नगदी और दूसरा सामान अपने साथ ले गई थी।इसके बाद भोपाल की महिला आरोपी के प्राइवेट बैंक के लॉकर को खंगाला गया तो उसमें साढ़े 13 लाख रुपए नगद मिले।
जब एसआईटी की टीम ने दूसरे दिन भोपाल में बैंक लॉकर्स को खंगाला तो कई और चौंकाने वाले खुलासे हुए। भोपाल की महिला आरोपी के बैंक अकाउंट में एसआईटी को 47 लाख नगद और 37 लाख के जेवर मिले हैं। एक महिला आरोपी के बैंक लॉकर में एसआईटी की टीम को नगदी और जेवर के साथ पांच पेन ड्राइव भी मिली हैं।
इन पेन ड्राइव में कई रसूखदरों की काली करतूत छुपी हुई है। एसआईटी इन पेन ड्राइव को भी जांच के लिए लैब भेजेगी। एसआईटी के पास आरोपी महिलाओं के भोपाल के अलावा दूसरे जिलों में बैंक अकाउंट और लॉकर होने की जानकारी है।
पुलिस अधिकारी तमाम जांच के बाद इन बैंक लॉकर्स को भी जल्द खंगालेंगे। आशंका है कि इन बैंक लॉकर्स में भी काली कमाई और कई रसूखदारों की काली करतूत छुपी होगी।