पटना (INR)। गांधी मैदान में ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’ महारैली में आज लालू प्रसाद के बड़े बेटे और सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव खूब गरजे हैं।
वे अपने पिता लालू प्रसाद के अंदाज में दिखे। मजाकिए लहजे में लोगों तक अपनी बात पहुंचाई। मंच से ही शंख बजाकर लड़ाई की घोषणा कर दी है।
उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता को ठगा गया है। नीतीश कुमार एक 28 साल के नौजवान से डर गए।
तेजप्रताप का ऐसा पहले देखने को नहीं मिला था। मंच पर पूरे तेवर के साथ पहुंचे। शंख मंगवाया। गमझा बांधा तब जनता को ललकारा।
उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद के अंदाज में बोलते हुए कहा कि… शंख इन बीजेपी और नीतीश कुमार सेनहीं बजने वाला। फूंकते रह जाएंगे और दम निकल जाएगा।
मालूम हो कि पटना के गांधी मैदान में आज जनसैलाब उमड़ पड़ी। गांधी मैदान में उत्साह साफ-साफ देखने को मिल रहा है। जमीन नहीं सिर्फ मुंड ही दिखाई पड़ रहे थे। पोस्टर-बैनर से पूरी राजधानी पट गई।